RAHUL RAJ MISHRA

Rahul Raj Mishra

Rahul Raj Mishra

सूचना पट्टिका

सभी चित्र गूगल से साभार ग्रहण। इस ब्लोग पर लिखी सभी रचनाऎं पूर्णतया लेखक के अधिकार में सुरक्षित है।

HTML codes

दीप को जलना ही होगा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
दीप को जलना ही होगा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सोमवार, 9 जुलाई 2012

दीप को जलना ही होगा


    दीप को जलना ही होगा



शाम फिर ओढे चुनरियां, जब क्षितिज पर जायेगी,
तब निशा की चांदनी, अम्बर रमण पर चल पड़ेगी।
जब गगन में अन्धतम की, कालुषता बढ़ने लगेगी,
  तब समर को देखकर, इस दीप को जलना ही होगा॥१॥

दीप की माला यहां पर, नैन खोकर ना रहेगी,
अन्तःमन की सारिका, चैन खोकर ना रहेगी।
घुंघरुओं की सरगमें, अपने सुरों में ना रहेगी,
 सब मृत्यु शैया पर चढ़े, यमराज को मरना ही होगा॥२॥

सत्य है हर रात्रि का, यहां अन्त होकर ही रहेगा,
प्रेयसी के दुःख का हरण, बोलो क्या दुस्शासन करेगा।
आयेंगें बन दिवस क्या, श्रीकृष्ण इस कलिकाल में,
उतर गयें जब युद्ध में, तब देश हित चढ़ना ही होगा॥३॥

लिखिए अपनी भाषा में